Video: दौसा के ऋतुराज से शादी कर रही थी विदेशी दुल्हन, मंडप में मच गई भाग-दौड़!

ADVERTISEMENT
ये शादी कैसे हुई? ऋतुराज को क्रिस्टिना से कैसे प्यार हुआ, ऋतुराज और उसके परिजन इस शादी के लिए कैसे माने ये सब जानने के लिए देखें Video...
Rajasthan में दौसा (Dusa News) जिले के ऋतुराज के घर हुई शादी की चर्चा जोरों पर है. दरअसल शादी तो हिंदू रीति-रिवाज से ही हुई, मेहमान भी आए. सबकुछ दूसरी शादियों जैसा ही था. बस दुल्हन विदेशी थी. इटली की दुल्हन क्रिस्टिना और उसकी फैमिली वाले शादी में शामिल हुए थे. क्रिस्टिना के माता-पिता मंडप में पंडित के कहे मुताबिक शादी के सारी परंपराओं को फॉलो कर रहे थे.
शादी में जूता चुराई की रस्म से लेकर दूसरे कई हास-परिहास से लबरेज रस्म हुए जिसमें किस्टिना की फैमिली के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब एंजॉय किया. ये शादी कैसे हुई? ऋतुराज को क्रिस्टिना से कैसे प्यार हुआ, ऋतुराज और उसके परिजन इस शादी के लिए कैसे माने ये सब जानने के लिए देखें Video...










