Baran में दिनेश मीणा हत्याकांड से भारी तनाव, बस फूंकी, लाठी लेकर सड़कों पर आए लोग !

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Heavy tension due to Dinesh Meena murder case in Baran, bus burnt, people came on the streets with sticks!

social share
google news

बारां के अटरु थाना क्षेत्र के बंमोरी कस्बे के पास 24 जुलाई को हमले में गंभीर घायल कांग्रेस नेता ने इलाज के दौरान बुधवार को जयपुर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जयपुर से पुलिस की निगरानी में शव को झारखंड गांव ले जाया जा रहा है। इधर घटना को लेकर मीणा समाज के लोगो में काफी आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित लोगो की ओर से गऊघाट के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आक्रोशित लोगो ने गऊघाट के पास लोक परिवहन बस में भी आग लगा दी। हंगामे की स्थिति को देखते हुए गांव मे तथा मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। एसपी राजकुमार चौधरी, कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता भी निगरानी बनाए हुए है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Heavy tension due to Dinesh Meena murder case in Baran, bus burnt, people came on the streets with sticks! 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT