कैसे लीक हुआ इंडियन कोस्ट गार्ड का पेपर? कोटा की ASP ने खोली फर्जीवाड़े की पूरी पोल
इंडियन कोस्ट गार्ड पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित भास्कर है जो चिड़ावा में बोधायन नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है.
ADVERTISEMENT
इंडियन कोस्ट गार्ड पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित भास्कर है जो चिड़ावा में बोधायन नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है.
इंडियन कोस्ट गार्ड की परीक्षा (CGEPT) में फर्जीवाड़े का राजस्थान की कोटा पुलिस (Kota Police) ने खुलासा कर दिया है. इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजस्थान का एक कोचिंग संचालक है. 20 और 21 अप्रैल को देशभर में यह परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें पेपर लीक का मामला सामने आया था. अब कोटा की एडिशनल एसपी नियति शर्मा ने इस पेपर लीक मामले की पोल खोल दी है.
दरअसल, कोटा शहर के आईटी पार्क के पास पुलिस ने 30 अप्रैल को छह युवकों को पकड़ा था. युवकों के मोबाइल की जांच करने पर उनमें कई स्टूडेंट के एडमिट कार्ड मिले. पुलिस जांच में सामने आया कि मास्टरमाइंड कोचिंग संचालक ने पेपर सॉल्व करने और कंप्यूटर को रिमोर्ट एक्सेस पर लेने के लिए अलग-अलग टीमें बना रखी थी. इसके जरिए कोटा में बैठकर जयपुर और शिमला सेंटर के 30 से ज्यादा अभ्यर्थियों का पेपर सॉल्व किया गया.
चिड़ावा में कोचिंग सेंटर का मालिक है मास्टर माइंड
पेपर लीक के इस खेल का मास्टरमाइंड अमित भास्कर है जो चिड़ावा में बोधायन नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है. वह कोचिंग में इंडियन आर्मी, इंडियन कोस्ट गार्ड, सिविल एग्जाम जैसे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करवाता है. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मास्टरमाइंड अमित भास्कर से पिछले 2 साल से संपर्क में थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT