लोकसभा में सरकार ने विनेश फोगाट पर हुए खर्चे गिनवाकर उन्हें अपमानित किया- हनुमान बेनीवाल

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

लोकसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद 'आज तक' की संवाददाता मौसमी सिंह ने हनुमान बेनीवाल ने बात की. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने लोकसभा में लंबा-चौड़ा खर्चा बताकर विनेश को अपमानित किया गया.

social share
google news

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024 ) में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल से वजन के कारण विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat Out Of Paris Olympics Over Weight) बाहर हो गईं. इधर विनेश को लेकर लोकसभा (lok sabha) में भी मामला उठा. राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman beniwal) ने लोकसभा में ये मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस फोन करके फाइनल रुकवाएं तब मानेंगे कि उनका सीना 56 इंच का है. 

लोकसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद 'आज तक' की संवाददाता मौसमी सिंह ने हनुमान बेनीवाल ने बात की. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने लोकसभा में लंबा-चौड़ा खर्चा बताकर विनेश को अपमानित किया गया. हिंदुस्तान सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है. हम बड़ी मुश्किल से गोल्ड के लिए सोच रहे थे. गोल्ड के लिए उम्मद जगी थी. मुझे इसमें षड्यंत्र की बूं आ रही है. जो सेमीफाइनल खेलकर फाइनल में पहुंची उसका अचानक वेट ज्यादा कैसे हो गया. 

लंबा-चौड़ा खर्च बताकर बेटी को अपमानित किया- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के मजबूती की बात करते हैं. उनसे हमने अपील किया कि इसे 
व्यक्तिगत रूप से लें और ये व्यवस्था करें कि विनेश फाइनल में कैसे खेले, ये व्यवस्था की जाए. आपने लंबा चौड़ा खर्चा बताकर एक किसान की बेटी को अपमानित किया ये सहन नहीं करेंगे. 

पीएम मोदी ट्वीट में हो गए लेट-हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- ये (पीएम मोदी) ट्वीट में लेट हो गए. कल करना था, जब विनेश सेमीफाइनल जीती थी. उस समय पीएम को ट्वीट करना था कि मेरी बेटी गोल्ड की ओर है. तब शायद गोल्ड मिल जाता. कल ट्वीट नहीं किया. आज किया.. बोल रहे हैं कि हम आपके साथ हैं. आज तो सभी साथ हैं क्या कर लेंगे पीएम. 

यह भी देखे...

...तब मानूंगा उनका सीना 56 इंच का- बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- पीएम मोदी हिंदुस्तान की ताकत की बात करते हैं.. कभी कहते हैं कि पाकिस्तान से हम उसको छुड़ा लाए... पीएम आपकी बेटी को तो खेलने नहीं दिया. हर भारतीय शर्मसार महसूस कर रहा है. आज पेरिस में बात करें और फाइनल रुकवाएं तब मानेंगे पीएम की 56 इंच चौड़ी छाती. बातों से थोड़े ही मानते हैं.

बेनीवाल ने लोकसभा में फोगाट को लेकर उठाया मामला

हनुमान बेनीवाल ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार देने के मामले को लोकसभा में उठाया और वहां भी पीएम मोदी से पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वर्ग भार में फ्री स्टाइल स्पर्धा का फाइनल रुकवाने की बात कही. इस वीडियो को हनुमान बेनीवाल ने अपने सोसश मीडिया 'X' से शेयर भी किया. 

यह भी पढ़ें:

हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, कह गए ये सब
 

 

    follow on google news