RTH बिल का दायरे से बाहर लगभग सभी निजी अस्पताल, ‘गड़बड़ हुई तो फिर होगा आंदोलन’!

ADVERTISEMENT
Jaipur: RTH बिल का दायरे से बाहर लगभग सभी निजी अस्पताल, ‘गड़बड़ हुई तो फिर होगा आंदोलन’!
राइट-टू-हेल्थ बिल पर अगर गहलोत सरकार अपनी बात से पीछे हटी, तो फिर से प्राइवेट डॉक्टर आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। जयपुर में हमारे एसोसिएट एडिटर देव अंकुर वधावन से खास बातचीत में डॉक्टर विजय कपूर ने प्राइवेट डॉक्टरों का पक्ष भी रखा। उन्होंने कहा राइट टू हेल्थ बिल से लगभग सभी निजी अस्पताल बाहर हो चुके हैं, ये बिल सिर्फ सरकार के अस्पतालों और उन अस्पतालों पर लागू होगा, जिन्होंने किसी ना किसी मद में सरकार से वित्तीय मदद ले रखी हो। डॉक्टरों के आंदोलन के अगुवा रहे डॉक्टर विजय कपूर ने चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी आपत्ति जाहिर की, जिसमें डॉक्टरों को कसाई और आरएसएस का एजेंट बताया गया था। डॉ. कपूर ने कहा कि सरकार को ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए।
Jaipur: Almost all private hospitals out of the purview of RTH bill, ‘If there is a mess then there will be agitation’!