Jhunjhunu: किन विवादों में फंस गए राजेंद्र गुढ़ा, मुख्यमंत्री को लेकर बोले- 'मेरा जो बिगाड़ना है वह बिगाड़ लें'

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Jhunjhunu: गहलोत सरकार में लाल डायरी को लेकर सबसे अधिक चर्चाओं में रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों सुर्खियों में है. उनसे झुंझुनूं में सरकारी डॉक्टर और डिस्कॉम के अधिकारी-कर्मचारी बेहद खफा नजर आ रहे हैं.

social share
google news

Jhunjhunu: गहलोत सरकार में लाल डायरी को लेकर सबसे अधिक चर्चाओं में रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों सुर्खियों में है. उनसे झुंझुनूं में सरकारी डॉक्टर और डिस्कॉम के अधिकारी-कर्मचारी बेहद खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक ऐसा बयान दे डाला जिसके चलते डॉक्टर उनकी खिलाफत कर रहे हैं.

दरअसल, कुछ दिनों पहले बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सीएमएचओ को हिजड़ा और अन्य डॉक्टरों को नपुंसक कहा था. जिसके बाद डॉक्टर इस बयान से काफी खफा हो गए और लगाातर विरोध जता रहे हैं.

गुढ़ा द्वारा डॉक्टर्स के लिए दिए बयान के बाद झुंझुनूं में डॉक्टर्स आमने-सामने हो गए है. डॉक्टर्स ने गुढ़ा के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए आन्दोलन शुरू कर दिया. डॉक्टर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सीएम से पूर्व मंत्री गुढ़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.,इसी आंदोलन के चलते झुन्झुनूं के सभी डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और अपनी सेवाएं दी. आन्दोलन कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि तीन दिनों तक इसी तरह विरोध करेंगे. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. डॉक्टर्स ने गुढ़ा पर कार्रवाई के साथ अस्पतालों में धरना प्रदर्शन बंद करने की मांग भी की है.

यह भी देखे...

अब बिजली कर्मचारी भी खफा

वहीं गुढ़ा की अभद्र भाषा से नाराज होकर डॉक्टर्स के बाद अब बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी आंदोलन कर आक्रोश जाहिर किया है. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुढ़ा के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बिजली निगम को बेवजह टारगेट कर रहे है. अधिकारियों और कर्मचारियों को अभद्र भाषा भी बोल रहे है.

उपचुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी

आपको बता दें कि गुढ़ा झुंझुनूं से उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसलिए वो लगातार लोगों के बीच में हैं लेकिन जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल गुढ़ा ने किया है उससे डॉक्टर्स और बिजली कर्मचारी काफी आक्रोशित है.

    follow on google news