Dholpur: पब्लिक के बीच जाम में फंसते ही जागा जोगिन्दर के अंदर वाला नेता !
joginder awana aggression in people
ADVERTISEMENT
joginder awana aggression in people
धौलपुर में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा जिस किसी ने भी देखा पानी पानी हो गया। राजस्थान के धौलपुर जिले के तसीमो गांव के ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर जाम ही लगा डाला। जिसके बाद वहां मौजूद तमाम पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। और उसी दौरान जैसे ही गहलोत सरकार के राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना रवाना हुए तो जाम में ही फंस गए। राज्य मंत्री को देख तमाम ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर अवाना के पास पहुंचे। और खरी खोटी सुना डाली।
joginder awana aggression in people
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT