Barmer की घटना को कैलाश चौधरी ने बताया लव जिहाद, कहा बलात्कारियों को बचा रही सरकार।
Kailash Chaudhary told the incident of Barmer as love jihad, said that the government is saving the rapists.
ADVERTISEMENT
Kailash Chaudhary told the incident of Barmer as love jihad, said that the government is saving the rapists.
राजस्थान के जोधपुर संभाग के पचपदरा में गुरुवार को एक दलित महिला के साथ बलात्कार उसके बाद उसे जिंदा जलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है, शुक्रवार देर रात को पीड़ित महिला की जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में देर रात 1 बजे मौत हो गई जिसके बाद समाज के लोग महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में जमा हो गए उन्होंने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा एक सरकारी नौकरी और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक शव उठाने से इंकार कर दिया है, कोरोना से पीड़ित होने के बाद भी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे उन्होंने इस घटना को लव जिहाद का उदाहरण बताया साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की लचर कानून व्यवस्था का आलम है जिसकी वजह से ऐसे लोग खुलेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । मंत्री के सामने पीड़िता के परिजनों ने पचपदरा के पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल मीणा पर आरोप लगाया कि उन्होंने घटना के बाद पीड़ितो पर लगातार दबाव बनाया है वही पीड़ितो के जमीन से जुड़े के कागजात थाने ले गए। उनको भी थाने में बैठा कर प्रताड़ित किया, फिर समाज के लोग एकत्र हुए तो पुलिस ने मामला दर्ज हुआ। मंत्री चौधरी ने आरोप लगाया कि इस तरह के मामले में भी पुलिस अधिकारी राजनीति करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए या खुद इस को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने परिजनों की मांग पूरी करने के लिए अपना प्रयास करने का भी आश्वासन दिया, पचपदरा थाना क्षेत्र के आकड़ली गांव निवासी विवाहिता चार बच्चों की मां पीड़िता के घर में गुरुवार को आरोपी शकूर खान दोपहर में घुस गया और उसके साथ बलात्कार किया जब उसे लगा कि वह चुप नहीं रहेगी तो पीड़िता पर थिनर डाल कर आग लगा दी। पीड़िता की आवाज सुनकर उसकी बहन कमरे में पहुंची आरोपियों से धक्का देकर वहां से भाग गया। परिजन पीड़िता को लेकर पहले बालोतरा के सरकारी अस्पताल गए जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया जहा देर रात मौत हो गई, अब समाज के लोग भी हॉस्पिटल की मोर्चरी की मांगों को लेकर धरने पर बैठे।
Kailash Chaudhary told the incident of Barmer as love jihad, said that the government is saving the rapists.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT