Kota: भरत सिंह ने किसे कहा राक्षस? मंच से पायलट को क्यों कोसा?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Kota: Whom did Bharat Singh call a demon? Why curse the pilot from the stage?

social share
google news

कोटा के सांगोद से कांग्रेस विधायक भरतसिंह कुंदनपुर बेहद खफा हैं, और गुस्सा है पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर, क्यों कि स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर भरत सिंह ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सचिन पायलट को आमंत्रित किया गया था, पायलट के साथ ही गहलोत डोटासरा और रंधावा को भी न्यौता भेजा गया था, लेकिन भरतसिंह के कार्यक्रम में कोई नहीं पहुंचा। हालाकि भरत सिंह को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि उन्होंने जो महात्मा गांधी खेल मैदान बनवाया है और जिसमें पायलट के नाम पर एक पविलियन भी बनाया गया है, उसमें जिनकी तस्वीर लगाई गई है कम से कम उनका बेटा तो उस कार्यक्रम का हिस्सा जरुर बनेगा, लेकिन जब अपनी व्यस्तता का हवाला देकर पायलट इस कार्यक्रम में नहीं आए तब भरत सिंह कुंदनपुर का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने ने सचिन पायलट को मंच से खूब खरी खोटी सुनाई। पायलट डर गए, पायलट मैदान छोड़कर भाग गए, पायलट मेरे कार्यक्रम में आने का साहस नहीं दिखा पाए, ऐसे तमाम आरोप अब भरत सिंह ने सचिन पायलट पर लगाए हैं। कल तक जो भरत सिंह युवाओं को राजस्थान का भविष्य बता रहे थे, जो कुंदनपुर सचिन पायलट के लिए खुलकर आवाज बुलंद कर रहे थे, वही भरत सिंह कुंदनपुर आज उनके खिलाफ हो चुके हैं, शायद भरत सिंह को ऐसा लगने लगा है कि सचिन पायलट ने युवाओं और बेरोजगारों की जिस मांग को लेकर लड़ाई छेड़ी उस जंग में अब वो अपने हथियार डाल चुके हैं।

Kota: Whom did Bharat Singh call a demon? Why curse the pilot from the stage?

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp