चुनावी सभा में मंच पर डोटासरा का डांस, कांग्रेसियों ने भी जमकर लगाए ठुमके, देखें वायरल वीडियो

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

social share
google news

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) का डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चाहे टोंक-सवाईमाधोपुर में कांग्रस (Congress) प्रत्याशी हरीश मीणा हो या चित्तौड़ सीट से प्रत्याशी उदयलाल आंजना का प्रचार कार्यक्रम, हर जगह डोटासरा ने खूब रंग जमाया. चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना समेत अन्य नेताओं ने भी ठुमके लगाए. डोटासरा ने आंजना को पकड़कर साथ डांस करवाया.  

इससे पहले बीतें महीने डोटासरा ने बाड़मेर-जैसलमेर सीट से पार्टी के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में प्रचार भी किया था. तब भी उनके डांस को लेकर काफी चर्चा हुई. हालांकि इसे लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के प्रतिनिधियों ने सवाल खड़े किए थे. भाटी समेत कुछ समाज प्रतिनिधियों ने डोटासरा के अचरक (गमछे) के साथ किए गए डांस को विवादित और आपत्तिजनक भी बताया था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT