Lok Sabha Election: नागौर में RLP-BJP समर्थकों के बीच मारपीट, तेजपाल मिर्धा के साथ पिटाई का वीडियो आया सामने

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election: नागौर के कुचेरा में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी से निस्काषित नेता तेजपाल मिर्धा और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ, हंगामे के बीच कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा और उनके समर्थक पहुंच गए. आरएलपी पार्टी के कार्यकताओं ने तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट कर दी.

social share
google news

Lok Sabha Election: नागौर के कुचेरा में फर्जी मतदान को लेकर कांग्रेस पार्टी से निस्काषित नेता तेजपाल मिर्धा और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ, हंगामे के बीच कुचेरा नगर पालिका के चेयरमैन तेजपाल मिर्धा और उनके समर्थक पहुंच गए. आरएलपी पार्टी के कार्यकताओं ने तेजपाल मिर्धा के साथ मारपीट कर दी. जिसके कारण तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट भी लग गई. सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत करवा दिया.

जिला पुलिस अधीक्षक नागौर नारायण सिंह टोगस ने बताया कि अभी कुछ देर पहले कुचेरा में आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच फर्जी मतदान को लेकर कुछ कहासुनी हुई. इतने में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और उसके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजपाल मिर्धा के बीच मारपीट हो गई. इतने में मौके पर हमारी पुलिस पहुंच गई  और मामला शांत करवा दिया.

यह भी देखे...

    follow on google news