Mahesh Joshi के सितारे गर्दिश में, इधर टिकट की टेंशन, उधर ईडी की रेड!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Mahesh Joshi’s stars are in trouble, here is the tension of ticket, there is ED raid on the other side!

social share
google news

राजस्थान में ईडी की एंट्री क्या हुई ताबड़तोड़ तकरीबन 25 जगह छापेमारी चल रही है। छापेमारी भी गहलोत के करीबियों महेश जोशी के कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले पर हो रही हैा। साथ ही आई एस सुबोध अग्रवाल के यहां पर भी छापेमारी चल रही है। दौसा के मानगंज में भी ED की टीम ने छापा मारा और नमन रावत के घर में ED की टीमें नमन रावत PHED के ठेकेदार बताये जा रहे हैं साथ ही संजय बढ़ाया के रिश्तेदार भी हैं। संजय बढ़ाया से भी ED पूर्व में पूछताछ कर चुकी है। साथ ही बताया जा रहा है कि पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के करीबियों के रूप में संजय बढ़ाया और नमन रावत को जाना जाता है। ऐसे में दौसा में सुबह करीब 7 बजे ED के 6 अधिकारी-कर्मचारी नमन रावत के घर में पहुंचे और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नमन रावत से पूछताछ में की गई हालांकि ईडी ने इस मामले को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Mahesh Joshi’s stars are in trouble, here is the tension of ticket, there is ED raid on the other side!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT