विधानसभा से 6 माह के लिए निलंबित MLA मुकेश भाकर का सीएम भजनलाल पर गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT
इस मामले के बाद राजस्थान तक ने मुकेश भाकर से फोन पर बात की. मुकेश भाकर ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
राजस्थान विधानसभा (rajasthan assembly) के बजट सत्र (budget session in rajasthan 2024) का समापन जबरदस्त हंगामेदार रहा. यहां तक कि विधानसभा के भीतर सोमवार की रात में कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में गद्दा लगा लिए और वहीं धरने पर पूरी रात रहे. इधर अगले दिन मंगलवार को विधानसभा शुरू हुई और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर (mukesh bhakar) को 2 दिन की जगह विधानसभा से 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया.
इस मामले के बाद राजस्थान तक ने मुकेश भाकर से फोन पर बात की. मुकेश भाकर ने राजस्थान की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. मुकेश भाकर ने कहा कि निलंबन का फैसला बीजेपी ने जानबूझकर पहले से ही कर लिया था. मुकेश भाकर ने बताया कि जब वे लोग विधानसभा में धरना दे रहे थे तब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM bhajan lal sharma) विधानसभा में आए और स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev devnani) से मुलाकात की. मुकेश भाकर का आरोप है कि भजनलाल शर्मा के कहने पर ही वासुदेव देवनानी ने उन्हें निलंबित किया है.
यहां क्लिक करके जानें क्या है वो मामला जिसके कारण मुकेश भाकर को किया गया निलंबित
यह भी देखे...










