कभी बीजेपी के सिपाही रहे बेनीवाल की मोदी को खुली धमकी, ‘नया महल तुम्हें ले डूबेगा’!
Once a BJP constable, Beniwal openly threatens Modi, ‘The new building will sink you’!
ADVERTISEMENT
Once a BJP constable, Beniwal openly threatens Modi, ‘The new building will sink you’!
हनुमान बेनीवाल.. जो कभी भारतीय जनता पार्टी के मजबूत सिपाही रहे.. जो कभी पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और जो कभी राजस्थान में मोदी और शाह के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक थे। लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर टिप्पनी के बाद बेनीवाल के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए। इस वाक्ये को आज अरसा हो चुका है, करीब-करीब 14 साल.. लेकिन बेनीवाल और बीजेपी के रास्ते आज भी अलग-अलग हैं। महारानी के कारण बेनीवाल और बीजेपी में ऐसी दरार पड़ी जो आज तक नहीं भर पाई है, बल्कि ये दरार दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है। अब बीजेपी पर बेनीवाल का ये ताजा हमला सुनिए.. मौका है दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन का लेकिन हनुमान बेनीवाल ने ऐलान कर दिया है कि वो इस समारोह का बहिष्कार करेंगे। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। आपको मालूम होगा दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिग्गज पहलवान करीब महीने भर से धरने पर बैठे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ बैठे पहलवानों की मांग है कि कुश्ति संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। और यही मांग हनुमान बेनीवाल की भी है। बेनीवाल ने कहा कि, मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के दिग्गज पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया, बड़े-बड़े अवॉर्ड जीते उन्हें मजबूरन न्याय के लिए लड़ना पड़ रहा है। देश की राजधानी में पहलवान एक महीने से धरने पर बैठे हैं और पूरी की पूरी केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के आगे नतमस्तक है। इतना ही नहीं बेनीवाल ने ये तक कह दिया कि पहलवानों के मुद्दे से देश को भटकाने के लिए ही आनन-फानन में संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा है।
आपको बताएं कि नई दिल्ली में देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हो चुका है। आप अपनी स्क्रीन पर नए संसद भवन की सबसे पहली तस्वीरें देख रहे हैं। पुराने संसद भवन के ठीक सामने बना ये नया भवन पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और भव्य है। ये भवन जितना भव्य है, इसपर राजनीति भी उतनी ही बड़ी हो रही है। जी हां.. केंद्र सरकार का दावा है कि देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नए संसद भवन की जरूरत तो थी ही, साथ ही देश को पहली बार अपने देश में अपने लोगों द्वारा निर्मित संसद भवन मिलने वाला है। इससे देश के सभी हिस्सों और लोगों का सही प्रतिनिध्व भी सुनिश्चित होगा। हालांकि विपक्ष का पक्ष है कि ये महज पैसों की बर्बादी है और कुछ नहीं, फिलहाल पुराने भवन से भी काम चल सकता था। विपक्ष की ये भी मांग है कि इसका उद्घाटन पीएम मोदी नहीं बल्कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करें। खैर इस मुद्दे पर अब कई विपक्षी दल खुले तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ उतर चुके हैं। और राजस्थान में तो आरएलपी सुप्रीमो ने नए संसद भवन का बहिष्कार करके एक नए विवाद को भी जन्म दे दिया है। बेनीवाल के विरोध के बाद अब करीब 2 दर्जन विपक्षी पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। मतलाब साफ है कि ये नया संसद भवन एक नया विवाद भी लेकर आया है जिसपर राजनीति भी खूब होगी.. और बेनीवाल के बयान के बाद आने वाले चुनावों में भी इसका असर दिखने वाला है। क्योंकि नए संसद भवन का क्रेडिट लेकर राजस्थान में बीजेपी वोट बटोरने की भी पूरी कोशिश करेगी। अभी 31 मई को ही पीएम मोदी अजमेर आ रहे हैं, और माना जा रहा है वो यहां से बीजेपी की चुनावी यात्रा को हरी झंडी दिखा सकते हैं। बहरहाल नजर इस बात पर भी रहेगी कि 2023 में राजस्थान फतेह के लिए पीएम मोदी कोई इस बार कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Once a BJP constable, Beniwal openly threatens Modi, ‘The new building will sink you’!
ADVERTISEMENT