Parliament Big news: Hanuman Ji ने सांसदों को बचा लिया ? घुसपैठिए को मुक्कों से कूटा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Parliament Big news: Hanuman Ji saved the MPs? Beat the intruder with fists!

social share
google news

क्या हुआ जब अचानक संसद में 2 घुसपैठिए आ गए.. क्या हुआ जब लोकसभा की कार्रवाई के दौरान अचानक एक आदमी छत से कूद गया.. क्या हुआ जब उसका सामना हनुमान बेनीवाल से हो गया। और क्या हुआ जब बेनीवाल ने उसे पकड़ लिया। ये तस्वीरें हैं नए बने संसद भवन की जहां लोकसभा की कार्रवाई चल रही थी और अचानक दर्शक दीर्घा से एक आदमी कूद पड़ा.. वो भी सीधा सांसदों के उपर। आपको बताएं कि चलती लोकसभा में दो घुसपैठिए अचानक कलर बॉम्ब लेकर घुस जाते हैं.. नारे लगाने लगते हैं.. और ऐसा लगता है मानो वो सांसदों पर हमला ही करने वाले हैं। अब संसद की सुरक्षा में इससे बड़ी चूक और क्या हो सकती है, वो भी तब जब महज 2 महीने पहले ही नई संसद बनकर तैयार हुई है। इतनी भारी सुरक्षा के बीच कैसे 4 लोग कलर बॉम्ब लेकर सीधा संसद के अंदर घुस जाते हैं। ना हाथ-पैर टूटने का डर, ना जान की चिंता और ना ही पुलिस का खौफ.. 4 लोग संसद में घुसे और जबरदस्त उत्पात मचाया। अब बड़ी बात तो ये है कि इस घुसपैठिए को अगर किसी ने सबसे पहले पकड़ा तो वो हैं हनुमान बेनीवाल। जी हां.. जिस वक्त ये हमला हुआ हनुमान बेनीवाल ने ही सबसे पहले एक्शन लिया.. जहां ये घुसपैठिया कूदा, हनुमान बेनीवाल वहीं मौजूद थे और उसके बाद तो बस इसकी पीठ थी और बेनीवाल के मुक्के। देखिए.. कैसे बेनीवाल इस घुसपैठिए की पिटाई कर रहे हैं। बेचारा ये भी सोच रहा होगा किसके हाथ लग गया। हनुमान बेनीवाल इस घुसपैठिए को कतई छोड़ने के मूड में नहीं थे। लेकिन वहां मौजूद बाकी सांसद भी अपने हाथ साफ करने में लगे थे और फिर वहां मौजूद सुरक्षा-कर्मी मामले को शांत कराते हुए घुसपैठिए को पकड़कर ले गए। इधर ये वीडियो सामने आते ही हनुमान बेनीवाल सोशल मीडिया पर छा गए। लोग तो यहां तक कहने लगे कि अगर आज संसद में बेनीवाल ना होते तो क्या होता। बेनीवाल जिस अंदाज में घुसपैठिए को पकड़कर धुनाई कर रहे हैं उतना दम बाकी सांसदों में शायद ही हो।

बहरहाल अब संसद में घुसने वाले 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, पहचान भी हो चुकी है और बाकी 2 की जांच अब भी जारी है, मसलन आज संसद में कुल 6 घुसपैठियों ने घुसकर माहौल खराब करने की बड़ी कोशिश की।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Parliament Big news: Hanuman Ji saved the MPs? Beat the intruder with fists!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT