Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हीट वेव का कहर जारी, अभी और बढ़ेगा पारा! इन हिस्सों के लिए अलर्ट जारी

न्यूज तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

राजस्थान (Rajasthan News) में भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल है. मई के अंतिम दिनों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच सकता है.

social share
google news

राजस्थान (Rajasthan News) में भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल है. मई के अंतिम दिनों में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. फिलहाल मौसम (Weather Update) से किसी तरह की राहत नहीं दिखाई दे रही है. आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और बढ़ सकता है. अधिकांश स्थानों पर हीटवेव चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 23-24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है.

अब अगले 23 दिनों के दौरान तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है. 22 मई के बाद कई इलाकों में अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका मतलब है कि भीषण गर्मी की स्थिति 22 मई से 25-26 मई तक रहेगी. इसके अलावा अगर रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात के तापमान में भी 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इसका मतलब है कि दिन के दौरान हिट वेव्स और गंभीर हिट वेव्स की स्थिति होगी और रात के दौरान गर्म स्थिति रहेगी.

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp