Rajasthan University के छात्रा नेता का सामने आया गंदा ‘खेल’!
The dirty ‘game’ of a prominent student leader of Rajasthan University came to the fore!
ADVERTISEMENT
The dirty ‘game’ of a prominent student leader of Rajasthan University came to the fore!
राजस्थान यूनिवर्सिटी के एक छात्र नेता पर एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है, जिसको लेकर पीड़िता की ओर से लालकोठी थाने में मामला भी दर्ज करवाया है. छात्रा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता मुकेश पर जबरन रेप करने और माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इधर NSUI इसे मामले को लेकर ABVP पर कटाक्ष कर रही है और प्रकरण को लेकर NSUI ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
आपको बता दें कि जयपुर के महारानी कॉलेज की बी-कॉम सेकंड ईयर की छात्रा ने पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 19 अप्रैल को आरोपी छात्र नेता ने अपने फ्लैट पर ले जाकर रेप किया. इससे पहले उसने जबरन बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा क्लब ले गया. जहां उसने जबरन शराब पिलाई जिससे वो होश में नहीं थी और इसी का फायदा उठाते हुए उसने रेप किया. हालांकि इससे पहले पीड़िता और आरोपी के बीच फोन पर बातचीत भी होती थी इसी का फायदा उठाते हुए उसने कई बार जबरदस्ती की. जिसके बाद 20 अप्रैल को पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
The dirty ‘game’ of a prominent student leader of Rajasthan University came to the fore!
ADVERTISEMENT