जिसे मर्दांनग़ी पर है ग़ुमान, निशाने पर जिसके आलाकमान, बोलो-बोलो कौन है वो ?
The one who is proud of his masculinity, whose target is the high command, tell me who is he?
ADVERTISEMENT
The one who is proud of his masculinity, whose target is the high command, tell me who is he?
सचिन पायलट जहां एक तरफ करप्शन पर अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने में लगे हैं। तो वहीं मानो अब बाबा किरोड़ी लाल मीणा का मन भी धरने के लिए मचल रहा हो। क्योंकि अब टूटी गर्दन ठीक होने के बाद बाबा अब पूरी तरह से अपने अंदाज़ में एक्शन के साथ कम बैक कर चुके हैं। और उनके निशाने पर है अब मंत्री शांति धारीवाल। वहीं धारीवाल जिसने विधानसभा में रेप के आंकड़े गिनाकर मर्दों का प्रदेश कह डाला। सरकार की अपनी ही विधायक दिव्या मदेरणा भी धारीवाल को लपेटते दिखाई दी। तो वहीं 25 सितंबर के मुख्य किरदार के रुप में धारीवाल का नाम लगातार उछलता रहा है। तो हाल ही में सह प्रभारी काज़ी निज़ामुद्दीन की मौजूदगी में धारीवाल के नारे लगते हुए सुनाई देते हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर करोंड़ों के घोटाले का आरोप लगा डाला है। बाबा का कहना है की धारीवाल ने चहेतों को स्किल डेवलपमेंट के नाम बंगले आवंटित किये है। डॉ मीणा का कहना है की इस घोटाले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे खास मंत्री धारीवाल पूरी तरह लिप्त है। बाबा किरोड़ी लाल मीणा धारीवाल पर 3 आरोप लगाते हैं।
The one who is proud of his masculinity, whose target is the high command, tell me who is he?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT