BJP के एक और विधायक का Video वायरल, डॉक्टर को ही बता दिया कि उसे कौन सा रोग होगा
अब लादू लाल पिपलिया का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक डॉक्टर को नसीहत देने के साथ बददुआएं दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अब लादू लाल पिपलिया का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक डॉक्टर को नसीहत देने के साथ बददुआएं दे रहे हैं.
भीलवाड़ा के सहाड़ा से बीजेपी विधायक लादू लाल पिपलिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक जी इस वीडियो में फुल फॉर्म में दिख रहे हैं. अभी तक हवामहल विधायक और विद्याधरनगर की विधायक का वीडियो आपने देखा होगा. इसमें वे धमकी भरे अंदाज में बात करते हुए देखे गए. अब लादू लाल पिपलिया का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक डॉक्टर को नसीहत देने के साथ बददुआएं दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल अस्पताल की खस्ता हाल व्यवस्था को देखकर विधायक लादूलाल बिफड़ पड़े. उनका आरोप है इस अस्पताल में जरूरी दवाईयां भी नहीं मिलती हैं. सुनिए विधायक जी ने डॉक्टर को क्या कहा?
Bullying of another BJP MLA, in Bhajan-Raj the MLA is no less than the CM?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT