Jalore में देवासी समाज की चेतावनी, बनेगा तीसरा मोर्चा!

ADVERTISEMENT
Warning from Devasi community in Jalore, third front will be formed!
राजस्थान मे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज है इसको लेकर साधु संत व विभिन्न समाज के लोग अपनी अपनी समाज का प्रतिनिधित्व पार्टियों से मांग रही है। इसी क्रम में सांचौर देवासी समाज ने स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की पुण्य जन्मतिथि पर एक बैठक आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव मे अपना प्रतिनिधित्व मांगा है। अपने हक की लड़ाई को तेज करते हुए कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाया है कि पिछले 77 साल से दोनो पार्टियां देवासी समाज का वोट के लिए उपयोग करती हैं, लेकिन हमें हमारा हक नहीं दे पाई है। सांचौर देवासी समाज के अध्यक्ष रूडाराम देवासी ने एक कमेटी गठित कर करीब 4 माह से सांचौर विधानसभा के प्रत्येक गांव से डाटा इक्ट्ठा कर बताया कि सांचौर चितलवाना के 70 गावों में समाज के 31000 हजार वोट हैं लेकिन समाज को इसका कोई फायदा यह दोनों पार्टियां नहीं दे रही हैं। दोनों पार्टी समाज हित की बात करेगी तो ठीक है वर्ना आने वाले समय में बड़ी सभा कर तीसरा मोर्चा खड़ा करने का ऐलान किया जाएगा। MBC समाज के अध्यक्ष अमराराम देवासी व कृष्ण देवासी ने राजस्थान तक से खास बात-चीत कर देवासी समाज की मांग व आगामी रणनीति को सामने लाए हैं।
Warning from Devasi community in Jalore, third front will be formed!