‘खिलाड़ी की मौत का कौन ज़िम्मेदार’?
‘Who is responsible for the death of the player’?
ADVERTISEMENT
‘Who is responsible for the death of the player’?
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में छात्रा की मौत क्या हुई बीजेपी ने जमकर सरकार को घेर लिया। जी हां आपको बता दे की राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक प्रतियोगिता में 13 साल की छात्रा कबड्डी खेलते-खेलते मैदान पर गश खाकर गिर गई। जहां अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।यह घटना चूरू जिले के रतनगढ़ में हुई। जहां शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय मुकाबले खेले जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक मैच सुबह 8 बजे शुरू होने थे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते 10.30 बजे शुरू हुए थे।देरी से मैच शुरु होने के कारण खिलाड़ी तेज़ धूप से परेशान थे। सूत्रों के मुताबिक ना पीने के पानी की व्यवस्था थी और खाने के जो पैकेट दिए, वो भी दो दिन पहले के बने हुए थे।खराब होने के कारण उन्हें फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘Who is responsible for the death of the player’?
ADVERTISEMENT