भगवान शिव को समर्पित है अयोध्या का नागेश्वरनाथ मंदिर, आप भी जरूर करें दर्शन
यदि आप भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा अवश्य करनी चाहिए. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नागेश्वरनाथ मंदिर के तथ्य और यात्रा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताते हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु इस पवित्र मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. बता दें, मंदिर की संरचना अर्ध-दिव्य नागों को भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखाती है. इस मंदिर का इतिहास कई सौ साल नहीं बल्कि युगों पुराना माना जाता है. यदि आप भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा अवश्य करनी चाहिए. तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नागेश्वरनाथ मंदिर के तथ्य और यात्रा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताते हैं.
नागेश्वरनाथ मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
- पौराणिक कथा के अनुसार ये कहा जाता है कि इस पवित्र मंदिर का निर्माण भगवान राम के छोटे बेटे कुश ने किया था.
- बता दें, यह मंदिर विक्रमादित्य के समय तक अच्छी स्थिति में थी लेकिन धीरे-धीरे मंदिर की स्थिति जर्जर होने लगी. इसी वजह साल 1750 में सफदर जंग के मंत्री नवल राय द्वारा नागेश्वरनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया था.
- शिवरात्रि के पर्व में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है इस मंदिर में दर्शन किए बिना प्रभु श्रीराम के दर्शन अधूरे माने जाते हैं.
- इस मंदिर मे एक प्राचीन घंटा है. ऐसी मान्यता है की इसी घंटे के पास से राजा त्रिशंकु को स्वर्ग भेजा गया था.
नागेश्वरनाथ मंदिर के खुलने का समय
यदि आप नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा पर जा रहे हैं तो मंदिर की टाइमिंग का जरूर ध्यान रखें. जानकारी के मुताबिक, नागेश्वरनाथ मंदिर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है. वहीं मंदिर में सुबह की आरती 5 बजे से 6 बजे तक और शाम की आरती 8 बजे से 8:30 बजे तक की जाती है.
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश और भगवान के दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
नागेश्वरनाथ मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो यहां पूरे साल श्रद्धालुओं और पर्यटकों का तांता लगा रहता है. लेकिन नागेश्वरनाथ मंदिर (अयोध्या) की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच है, क्योंकि इस समय मौसम काफी ठंडा होता है और ज्यादातर फेस्टिवल भी इन्हीं महीनों में पड़ते हैं. आपको बता दें, यहां महाशिवरात्रि के मौके पर काफी भीड़ रहती है.
नागेश्वरनाथ मंदिर कैसे पहुंचें?
अयोध्या देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में आप आसानी से नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा कर सकते हैं. आप यहां अपने सुविधानुसार फ्लाइट, ट्रेन या बस के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
ADVERTISEMENT
- फ्लाइट से– आपको बता दें, अयोध्या में महिर्षी वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा मौजूद है. यहां पहुंचने के बाद आप नागेश्वरनाथ मंदिर के लिए कैब या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं.
- ट्रेन से- बता दें, ट्रेन से नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा करना काफी सुविधाजनक है क्योंकि अयोध्या रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है. अयोध्या रेलवे स्टेशन से नागेश्वरनाथ मंदिर की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है. ऐसे में आप यहां से कैब या ऑटो रिक्शा से नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंच सकते हैं.
- सड़क मार्ग से- अगर आप सड़क मार्ग से नागेश्वरनाथ मंदिर की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो बता दें कि अयोध्या के लिए नियमित रूप से सरकारी और निजी बसें चलती हैं. इसके अलावा आप कैब या टैक्सी किराए पर लेकर या अपनी कार से यात्रा करके भी यहां पहुंच सकते हैं.
ADVERTISEMENT