राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में अशोक गहलोत ने बीजेपी और ईडी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि ईडी वाले तो खुद पकड़े गए, पैसा कर रही ट्रांसपोर्ट । बाकी अशोक गहलोत ने ईडी और बीजेपी पर और क्या-क्या कहा, देखिए इस वीडियो में।
Ashok Gehlot targeted BJP, said – ED people themselves were caught, transport is making money