लड़की का दुपट्टा खींचा तो हादसे में चली गई जान!

Girl lost her life in an accident when she pulled her dupatta

अनोखी वायरल और हैरान कर देने वाली खबरों के इस वीडियो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं कहां छात्रा ने छेड़छानी और उसे मौत के मुंह में पहुंचाने वाले आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कहां बारिश के कहर के बीच फंसी गर्भवती महिला के रेस्क्यू के लिए मंगाया गया हेलिकॉप्टर और कहां 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 3 बैंक कर्मचारियों सहित 4 की मौत। शुरुआत करते हैं यूपी से आई हैरान कर देने वाली खबर के साथ, जहां पुलिस की, छात्रा से छेड़खानी करने वाले मनचलों से मुठभेड़ हुई और एनकांटर के बाद आरोपी पकड़े गए। ये यूपी के अंबेडकरनगर के वही मनचले हैं, जिनकी करतूत से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत हो गई। दरअसल बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बंदूक छीनने की भी कोशिश की और फायरिंग भी की। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मार दी। पुलिस एनकाउंटर में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है। 

In this video of unique viral and shocking news, we are going to show you where the police encountered the accused who molested the student and brought her to death, where the pregnant woman trapped in the rain was rescued. A helicopter was called and the car fell into a 200 feet deep gorge, 4 including 3 bank employees died.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =