पटना कोर्ट में पेशी के दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप का वी़डियो सामने आया जिसमें उनका सब्र टूटते हुए नजर आया. मनीष इस दौरान यहां काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने गुस्से में लालू परिवार पर भड़ास निकाली और तेजस्वी यादव पर भी कई आरोप लगाए. साथ ही मनीश ने हिदायत देते हुए कह दिया कि वो जब बाहर निकेलेंगे तो अपनी सरकार खुद बनाएंगे.
Manish Kashyap showed anger during his appearance in the court, challenged Tejashwi Yadav