23 सितंबर को जयपुर दौरे पर आए राहुल गांधी ने महारानी कॉलेज की छात्राओं से बात की। इस बातचीत में छात्राओं के साथ एक रैपिड फायर राउंड में राहुल ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिसे लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जाती है। राहुल गांधी ने अपने कॉलेज क्रश, शादी, स्किन केयर से लेकर तमाम चीजों पर राज खोले।
rahul gandhi spoke about college crush, wedding, skin care and a lot more