पीएम मोदी का मिजोरम दौरा हुआ कैंसिल तो कांग्रेस ने घेरा लिया, कहा- ‘किस मुंह से जाते और…’

पीएम मोदी का मिजोरम दौरा हुआ कैंसिल तो कांग्रेस ने घेरा लिया, कहा- ‘किस मुंह से जाते और…’

मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होने हैं. पीएम मोदी को प्रचार करने जाना था लेकिन उनका अचानक मिजोरम दौरा रद्द हो गया. बीजेपी ने चुनाव आयोग को स्टार कैंपेनर की जो लिस्ट सौंपी थी उसमें मोदी का कैंपेन मामित में 30 अक्टूबर को तय था. अब उसी दिन मिजोरम न जाकर पीएम मोदी गुजरात चले गए. सुनने में आ रहा है कि अमित शाह और नितिन गडकरी मिजोरम जाएंगे. लेकिन दौरे की कोई तारीख पक्की नहीं है. 

When PM Modi’s visit to Mizoram was cancelled, Congress surrounded him and said, ‘How can he go and…’   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 3 =