3 Oct 2024
बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
नुसरत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उन्हें पसंद करने वाले लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
बता दें कि नुसरत जहां अपनी एक्टिंग के अलावा इंस्टा क्ववीन भी हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें 'fashionista' भी कहते हैं.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
आज हम आपको नुसरत जहां की कुछ बेहतरीन ड्रेसिंग वाली तस्वीरों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप नवरात्रि के दिनों में कैरी कर सकती हैं.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
नुसरत जहां अपनी इस फोटो में सादा मेक-अप के साथ चिकनकारी कुर्ती कैरी कर रही हैं.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन पिंक फ्लोरल कुर्ती के साथ no-make up लुक.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
अगर नवरात्रि के तीसरे दिन की बात करें, तो ब्लैक साड़ी, रेट्रो लुक के साथ हेवी मेक-अप.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
नवरात्रि के चौथे दिन मांगटीके और मेक-अप के साथ सामान्य लुक.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta
इन सभी लुक में से आपको कौन-सा पसंद आया? जरूर बताए.
Photo Credit: नुसरत जहां /Insta