मंजुलिका के सामने निकल गई रुह बाबा की अकड़, VIDEO वायरल

12 Oct 2024

 Photo Credit : Social Media 

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म भूल भुलैया 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 Photo Credit : Social Media 

यह फिल्म 1 नवंबर को सिंघम अगेन के साथ रिलीज होगी, जिससे दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों का क्लैश होगा.

 Photo Credit : Social Media 

इन दो बड़ी फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से फैंस के बीच काफी उत्साह और उत्सुकता बढ़ी है.

 Photo Credit : Social Media 

भूल भुलैया 3 में धमाकेदार विजुअल एनीमेशन और मजेदार दृश्यों की उम्मीद है.

 Photo Credit : Social Media 

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के किरदार रूह बाबा और विद्या बालन के किरदार मंजुलिका के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया जाएगा.

 Photo Credit : Social Media 

फिल्म के बज़ के बीच कार्तिक और विद्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 Photo Credit : Social Media 

वीडियो में कार्तिक आर्यन स्टेशन पर खड़े होकर विद्या बालन (मंजुलिका) से कहते हैं, "मंजु, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं."

 Photo Credit : Social Media 

इसके बाद कार्तिक ट्रेन में चढ़ते हैं, जहां विद्या बालन (मंजुलिका) खड़ी हैं.

 Photo Credit : Social Media 

इस मजेदार वीडियो को देखकर फैंस हंसते हुए इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं

 Photo Credit : Social Media