3 oct 2024
Pic credit: Samantha / इंस्टा
साउथ के स्टार एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के अक्टूबर 2021 में हुए डिवोर्स की खबर ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
Pic credit: Samantha / इंस्टा
दोनों एक्टर्स ने अपने फैंस और मीडिया से इस कठिन समय में प्राइवेसी और समर्थन कीु जारिश की थी.
Pic credit: chaitanya / इंस्टा
इस साल की शुरुआत में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सगाई कर ली है, हालांकि समांथा अब भी सिंगल हैं.
Pic credit: chaitanya / इंस्टा
अब समांथा-चैतन्य की शादी और उसके बाद अलगाव का मुद्दा एक बार फिर से विवादों में घिर गया है.
Pic credit: Samantha / इंस्टा
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक बयान में समांथा-चैतन्य के डिवोर्स का जिक्र करते हुए इसे के.टी. रामा राव (KTR) से जोड़ दिया.
Pic credit: chaitanya / इंस्टा
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक बयान में समांथा-चैतन्य के डिवोर्स का जिक्र करते हुए इसे के.टी. रामा राव (KTR) से जोड़ दिया.
Pic credit: Samantha / इंस्टा
मंत्री सुरेखा ने KTR पर गंभीर आरोप लगाए और उनके चरित्र पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि शायद समांथा और चैतन्य का तलाक भी इन्हीं कारणों से हुआ है.
Pic credit: chaitanya / इंस्टा
चैतन्य के पिता नागार्जुन ने एक्स पर पोस्ट में कहा, राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों को राजनीति में अपने विरोधियों की आलोचना के लिए मत घसीटिए.
Pic credit: Samantha / इंस्टा
कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला के तौर पर, आपके बयान न केवल गैरजरूरी हैं, बल्कि गलत भी हैं.
Pic credit: chaitanya / इंस्टा
नागार्जुन ने कहा, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि आप तुरंत अपना बयान वापस लें. चैतन्य और समांथा ने साल 2021 में अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट की थी
Pic credit: Samantha / इंस्टा