आलिया-करीना की Photo का इंटरनेट पर धमाका, राहा की मम्मी पर अटकी नजर

2 Oct 2024

Pic Credit: आलिया,करीना/इंस्टा

हाल-ही में 'व्हाट वुमेन वॅान्ट' सीजन-5 का एक एपिसोड खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें आलिया भटृ-करीना कपूर साथ में दिखाई दिए.

Pic Credit: आलिया,करीना/इंस्टा

ननद करीना कपूर खान और भाभी आलिया भट्ट बतौर गेस्ट शो में पहुंची थीं, पर इवेंट में दोनों का फोटो जमकर वायरल हो रहा है.

Pic Credit: आलिया,करीना/इंस्टा

अगर बात करें एक्ट्रेस आलिया भटृ की, तो उन्होनें अपने करियर में एक-से-एक सफल फिल्में दी हैं, साथ-ही फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं.

Pic Credit: आलिया/इंस्टा

वहीं बात करें बेबो उर्फ करीना कपूर खान की, तो वो दो बच्चों की मां होने के बाद-भी फिटनेस की एक अलग मुकाम हासिल कर रखा है.

Pic Credit: करीना/इंस्टा

जैसा कि हम जानते हैं कि बेबो-आलिया भट्ट दोनों-ही स्टाइलिश और फैशन-फ्रिक के लिए जानी जाती हैं.

Pic Credit: आलिया,करीना/इंस्टा

आइए जानते हैं कि अपने फैंस को इंप्रेस करने के लिए ननद-भाभी ने क्या लुक अपनाया?

Pic Credit: करीना/इंस्टा

आलिया भट्ट ने मोनोक्रोम लुक में नजर आईं, तो वहीं करीना कपूर खान क्लासिक व्हाइट-ब्लैक कॅाम्बो में नजर आईं.

Pic Credit: आलिया,करीना/इंस्टा

अगर बात करें आलिया के आउटफिट की, तो उसने कॅार्सेट टॅाप की कीमत 5599 रूपए और ट्राउजर की कीमत 4999 रूपए थी.

Pic Credit: आलिया/इंस्टा

वहीं, अगर बेबो के आउटफिट की बात करें, तो स्टाइलिश टॅाप की कीमत 515 डॅालर मतलब 43,149 रुपये थी.

Pic Credit: करीना/इंस्टा

इस शो में जहां राहा की मम्मी के टैटू पर लोगों की नजर अटकी, तो वहीं बेबो को 'संतूर मॅाम' का टाइटल मिला.

Pic Credit: करीना/इंस्टा