कितने दिनों तक नहीं सोने से हो जाती है इंसान की मौत?

फोटो AI से

नींद सेहत के लिए बेहद आवश्यक है. अच्छी नींद सेहत के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है. 

फोटो AI से

सभी लोगों को रोज 7 से 8 घंटे सोना चाहिए.

फोटो AI से

नींद का सीधा कनेक्शन हार्ट, ब्रेन और कई अन्य अंगों से होता है. कम नींद लेने से हार्ट डिजीज, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा समेत कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

फोटो AI से

रिसर्च बताती है कि अगर कोई एक-दो दिन नहीं सोता है तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

फोटो AI से

लेकिन अगर यह हफ्ते के ऊपर चला जाए तो फिर आपको शरीर में होने वाले बदलाव और नुकसान दिखाई देने लगते हैं.

फोटो AI से

ज्यादा दिन तक नहीं सोने से आदमी अपनी बॉडी पर कंट्रोल खो देता है और बुरी तरह चिड़चिड़ा हो सकता है.

फोटो AI से

इससे शरीर बेहद कमजोर हो जाएगा और वह कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाएगा.

फोटो AI से

अगर कोई आदमी 10-11 या उससे ज्यादा दिन तक नहीं सोएगा तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है.  

फोटो AI से