भोपाल से मात्र 2 घंटे की दूरी पर है 150 फीट ऊंचा ये खूबसूरत झरना, नजारे लूट लेंगे दिल

13 July 2024

Credit: MPTourism

मानसून के दिनों में ज्यादातर लोग हरियाली और खूबसूरत झरना देखना चाहते हैं. 

Credit: AI

भोपाल के करीब एक बेहद खूबसूरत झरना है, जिसके नजारे देख हर कोई अपना दिल हार जाता है. 

Credit: AI

हम बात कर रहे हैं अमरगढ़ के बारे में. मानसून के दिनों में इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

Credit: MPTourism

ये वॉटरफॉल 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है. हरियाली के बीच बहता झरना लोगों को मंत्रमुग्ध करता है.

Credit: MPTourism

विंध्याचल की पहाड़ियों से गिरता अमरगढ़ झरना भोपाल-शाहगंज रोड पर स्थित है.

Credit: AI

ये खूबसूरत वॉटरफॉल भोपाल से 65km दूर स्थित है. वहीं होशंगाबाद से ये 70km दूरी पर है.

Credit: MPTourism

झरने तक पहुंचने के लिए जंगलों  और पथरीले रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान आप ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. 

Credit: MPTourism