01 AUG 2024
फोटो- पीतांबर जोशी
मध्य प्रदेश के मिनी अमरनाथ कहे जाने वाले हिल स्टेशन पचमढ़ी में नागद्वारी यात्रा आज से 10 दिनों के लिए शुरू हो गई है.
फोटो- पीतांबर जोशी
इस नागदारी यात्रा में श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा की तरह आधा दर्जन पहाड़ चढ़कर पर कर दुर्गम रास्तों से गुजरना होता है.
फोटो- पीतांबर जोशी
नागद्वारी मंदिर श्रावण माह में सिर्फ 10 दिनों के लिए खुलता है इसे भगवान महादेव शिव का दूसरा घर भी कहा जाता है.
फोटो- पीतांबर जोशी
10 दिनों तक लगने वाले इस मेले में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
फोटो- पीतांबर जोशी
नागद्वारी पहाड़ी पर गुफा के अंदर स्थित नागराज श्री पदम् शेष के दर्शन के लिए भक्त यहां पहुंचते हैं.
फोटो- पीतांबर जोशी
नागद्वारी मेले में इस साल 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
फोटो- पीतांबर जोशी
नागपंचमी पर पचमढ़ी के नागद्वारी में हजारों लोग दुर्गम और जटिल रास्तों से होकर पहुंचते हैं.
फोटो- पीतांबर जोशी
यहां खड़ी चढ़ाई और दो पहाड़ों के बीच लोहे की सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है.
फोटो- पीतांबर जोशी
नागद्वारी का मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, जहां भगवान शिव नाग देवता के रूप में विराजमान हैं.
फोटो- पीतांबर जोशी
ऐसा कहा जाता है कि नागद्वारी मंदिर में नाग देवता नागपंचमी पर साक्षात दर्शन देते हैं और उनकी पूजा साल में एक बार नागपंचमी पर होती है.
फोटो- पीतांबर जोशी