7June2024
Credit: MP TAK
MPPSC-2021 का रिजल्ट सामने आने के बाद से अशोकनगर जिले के बहादुरपुर कस्बे के प्रियंक मिश्रा का नाम सुर्खियों में है.
Credit: MP TAK
प्रियंक का चयन मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है.
Credit: MP TAK
ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े प्रियंक MPPSC टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें पांचवा स्थान मिला है.
Credit: MP TAK
28 साल के प्रियंक ने 916.25 अंक हासिल कर टॉप-5 की लिस्ट में जगह बनाई है.
Credit: MP TAK
प्रियंक एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बहादुरपुर के एक निजी विद्यालय से ली है.
Credit: MP TAK
वह बीते 4-5 सालों से लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में मेहनत कर रहे थे, कड़े प्रयासों के बाद उन्हें अब सफलता मिली है.
Credit: MP TAK
प्रियंक इससे पहले लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहकारिता निरीक्षक के पद पर भी चयनित हो चुके हैं.
Credit: MP TAK
प्रियंक की मां चंद्रकला मिश्रा का स्वर्गवास 14 साल पहले हो गया था.2 साल पहले पिता मोहन मिश्रा का देहांत हो चुका है.
Credit: MP TAK
इतनी विषम परिस्थितियों के बाद भी प्रियंक ने मेहनत कर जो सफलता हासिल की है वह लोगों के लिए मिशाल है.
Credit: MP TAK
प्रियंक अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय माता–पिता से मिले संस्कारों व उनके आर्दशों को देते हैं.
Credit: MP TAK