11 July 2024
Credit: India Today
अमृता सिंह और नवाब परिवार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की शादी सुर्खियों में रही है.
Credit: India Today
उम्र में लंबा अंतर, चुपके से शादी, इसके बाद अमृता और सैफ का डिवोर्स...ये विषय चर्चा में रहता है.
Credit: India Today
अमृता सिंह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
Credit: India Today
अमृता सिंह ने खुद को आलसी और लापरवाह बताया. उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
Credit: India Today
अमृता सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि सैफ कभी भी डिमांडिंग हसबैंड नहीं थे.
Credit: India Today
उन्होंने बताया कि पति सैफ ने जिम जाने के लिए उन्हें अक्सर प्रेरणा दी और पुश किया.
Credit: India Today
अपने बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऐसी इंसान हूं कि जब मुझे लगेगा तब करूंगी, कोई मुझसे कुछ जबरन नहीं करवा सकता.
Credit: India Today
एक्ट्रेस ने कहा कि बतौर एक्टर इनसिक्यॉरिटीज हेल्दी और क्रिएटिव होती हैं, लेकिन वाइफ के तौर पर ये अनहेल्दी होता है.
Credit: India Today
अमृता सिंह ने कहा कि इनसिक्योरिटीज आपके माइंड को डैमेज कर सकती हैं. ऐसे में आप स्टार वाइफ बनकर खुश नहीं रह सकतीं.
Credit: India Today