11 May 2024
Credit: MP Tourism
भोपाल में स्थित एक अधूरा शिव मंदिर, जो भोजपुर और भोजेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: MP Tourism
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों पहले सुल्तान होशंगाशाह ने राजा भोज के इलाके में आक्रमण कर दिया था.
Credit: MP Tourism
यह मंदिर 1000 साल पुराना है. कहा जाता है कि आक्रमण की वजह से मंदिर का निर्माण अधूरा रह गया था.
Credit: MP Tourism
मान्यता ये भी है कि पांडवों ने इस मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें माता कुंती ने भगवान शिव की पूजा करती थीं
Credit: MP Tourism
भोजपुर मंदिर के पास 2 अन्य मंदिरों का निर्माण भी कराया गया है, जिसमें पहला जैन मंदिर और दूसरा शिव पार्वती मंदिर है.
Credit: MP Tourism
भोजपुर मंदिर से लगभग 32 KM दूर पर बेतवा नदी बहती है और आस-पास 3 डैम का निर्माण भी कराया गया था.
Credit: MP Tourism
बता दें कि मंदिर के पास संक्रांति और महाशिवरात्रि के पर्व पर मेला भी लगता है, जहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है.
Credit: MP Tourism