10 July 2024
Credit: MPTourism
मध्य प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी है, जो मानसून के दिनों में बेहद खूबसूरत लगता है.
Credit: MPTourism
पचमढ़ी में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. यहां झरने, पहाड़, नदियां और झीलें सबकुछ है.
Credit: MPTourism
शांति और हरियाली से भरा हुआ ये खूबसूरत हिल स्टेशन नर्मदापुरम जिले में है.
Credit: MPTourism
ये हिल स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 190 किलोमीटर दूर स्थित है.
Credit: MPTourism
पचमढ़ी 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है.
Credit: MPTourism
सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित होने की वजह से पचमढ़ी को 'सतपुड़ा की रानी' कहा जाता है.
Credit: MPTourism
पचमढ़ी में रजत प्रपात, डी फॉल, बी फॉल समेत कई झरने हैं. धूपगढ़ और चौरागढ़ जैसे टूरिस्ट स्पॉट हैं.
Credit: MPTourism
यहां हांडी खोह, प्रियदर्शनी पॉइंट, जटाशंकर गुफा और पांडव गुफाएं भी हैं, जो जरूर देखना चाहिए.
Credit: MPTourism
पचमढ़ी में पैरा ग्लाइडिंग, जंगल कैंपिंग और ट्रैकिंग जैसे कई एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं.
Credit: MPTourism