हिल स्टेशन की तरह ठंडा-ठंडा एहसास कराती हैं MP की ये खूबसूरत जगहें, जानें

 20 aug 2024

Credit: MP Tourism

गर्मियों के दिनों में हर कोई शिमला-मनाली जैसी ठंडी जगह पर जाना चाहता है. 

Credit: MP Tourism

MP में बर्फीले पहाड़ नहीं हैं, लेकिन हरियाली वाली कई ठंडी जगहें हैं. जो हिल स्टेशन सा मजा देती हैं.

Credit: MP Tourism

1. मांडू विंध्याचल की पहाड़ियों के बीच स्थित है. ये खूबसूरत जगह 2000 फीट की ऊंचाई पर है.

Credit: MP Tourism

2. जबलपुर में धुआंधार फॉल्स और भेड़ाघाट जैसी सुंदर जगह हैं. यहां आपको ठंडक का एहसास होगा.

Credit: MP Tourism

3. इंदौर का जामगेट भी हिल स्टेशन से कम खूबसूरत नहीं है. यहां के रोड मनाली की याद दिलाते हैं.

Credit: MP Tourism

4. पचमढ़ी MP का एकमात्र हिल स्टेशन है. 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पचमढ़ी के नजारे आपका दिल लूट लेंगे.

Credit: MP Tourism

5. तामिया मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में है. इस सुकून भरी जगह पर आप अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं.

Credit: MP Tourism