फोटो:  एमपी तक 

IRCTC द्वारा मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

जबलपुर से अब तीसरी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी. 18 जुलाई को ट्रेन रवाना होगी. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

यात्रियों को इस खास टूर पैकेज के जरिए सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी.

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इसके अलावा द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे का भ्रमण कराया जाएगा. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

ये यात्रा 10 दिन और 11 रातों की होगी. जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का भ्रमण कराया जाएगा. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इसके लिए न्यूनतम 19 हजार 300 का खर्च आएगा, वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 31 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

इसके लिए न्यूनतम 19 हजार 300 का खर्च आएगा, वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 31 हजार रुपये खर्च करने होंगे. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

यात्रा में जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे. 

Arrow

फोटो:  एमपी तक 

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं.

Arrow

जब वंदे भारत पहुंची जबलपुर स्टेशन, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें