21May2024
Credit: MPTak/AI
सेहत पर खान-पान का बहुत असर पड़ता है. लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है.
Credit: MPTak/AI
लौकी में मौजूद औषधीय गुण बीमारियों को दूर करते हैं. आइए जानते हैं कि लौकी के जूस को पीने से क्या फायदे होते हैं..
Credit: MPTak/AI
लौकी के जूस में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती हैं, जो इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करती है..
Credit: MPTak/AI
लौकी का जूस कैलोरी में कम और फाइबर में उच्च होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है.
Credit: MPTak/AI
लौकी का जूस पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है. ये कब्ज और अन्य पाचन समस्याओं से राहत दिलाता है.
Credit: MPTak/AI
यह जूस शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को निकालने में मदद करता है और लीवर को डिटॉक्सिफाई करता है..
Credit: MPTak/AI
लौकी का जूस पानी की उच्च मात्रा के कारण शरीर को हाइड्रेट रखता है, जिससे गर्मियों में ठंडक मिलती है.
Credit: MPTak/AI
इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
Credit: MPTak/AI
Note: लौकी ताजा और कड़वाहट से रहित हो, क्योंकि कड़वी लौकी का जूस स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
Credit: MPTak/AI