12th फेल IPS मनोज शर्मा को सरकार ने दिया बड़ा तोहफ़ा, खूब मिल रही बधाई

5 jan 2023

फोटो- INSTA से

महाराष्ट्र कैडर और चंबल की माटी में जन्में IPS मनोज शर्मा की जिंदगी एक बार फिर खुशियों की एंट्री हुई है.

फोटो- INSTA से

आपको बता दें 12th फेल मूवी के असल जिंदगी के हीरो मनोज ने अपने इंस्टा पर खुशखबरी शेयर की है.

फोटो- INSTA से

IPS मनोज शर्मा ने लिखा ASP से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के ऑर्डर के बाद IG बनने तक पहुंच गया है.

फोटो- INSTA से

उन्होंने आगे लिखा इस लंबी यात्रा में साथ देने के लिए सभी का आभार.

फोटो- INSTA से

इसके बाद IPS मनोज शर्मा को सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही हैं.

फोटो- INSTA से

महाराष्ट्र कैडर से IPS मनोज कुमार शर्मा समेत चार अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है.

फोटो- INSTA से

वर्तमान में मनोज कुमार शर्मा मुम्बई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ डीआईजी पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

फोटो- INSTA से

इसके पहले मनोज महाराष्ट्र के नांदेड़, गढचिरौली, नागपुर, कोल्हापुर, चंद्रपुर, डीसीपी जोन वन मुम्बई में पोस्टेड रहे हैं.

फोटो- INSTA से