01 अप्रैल 2024
Credit: AI
मध्य प्रदेश में एक रहस्यमयी मंदिर है, जिसे MP का अमरनाथ कहा जाता है.
Credit: AI
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए दुर्गम पहाड़ियों को पार करना पड़ता है.
Credit: AI
इस रहस्यमयी मंदिर का नाम नागद्वार है, जो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में स्थित है.
Credit: MPTak
पचमढ़ी के पास स्थित नागद्वार मंदिर सालभर में केवल 10 दिनों के लिए खुलता है.
Credit: MPTourism
मंदिर पहुंचने के लिए अमरनाथ की तरह ही पैदल यात्रा करनी पड़ती है, जो दुर्गम है.
Credit: MPTourism
यात्रा के दौरान करीब 7 पहाड़ क्रॉस करने पड़ते हैं. जिसके बाद नागराज के दर्शन मिलते हैं.
Credit: AI
नागद्वार मंदिर केवल सावन के महीने में खुलता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
Credit: MPTak