IAS सृष्टि देशमुख ने पति नागार्जुन गौड़ा संग पूरा किया ये ख्वाब

10 अप्रैल 2024

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

IAS सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति IAS नागार्जुन बी गौड़ा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

सृष्टि और नागार्जुन का नाम बेस्ट IAS कपल्स में शामिल है.

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

नागार्जुन और सृष्टि दोनों ही ट्रैवल के शौकीन हैं और अक्सर घूमने जाते हैं.

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

अब IAS नागार्जुन बी गौड़ा ने पत्नी सृष्टि के साथ अपना एक ख्वाब पूरा किया है. 

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

IAS नागार्जुन और सृष्टि दोनों ने ही अपनी यात्रा की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

उन्होंने फिलीपींस के  Moalboal, Cebu में अंडर वॉटर डायविंग की है.

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा

IAS कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा 'सार्डिन्स रन देखना एक सपना पूरा होने जैसा था'

Credit: IAS नागार्जुन/ इंस्टा