10 June 2024
फोटो - MP TAK
JEE एडवांस-2024 के आल इंडिया टॉपर वेद लाहोटी इंदौर के निवासी हैं.
फोटो - MP TAK
वेद लाहोटी ने इस परीक्षा में रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए.
फोटो - MP TAK
वेद लाहोटी ने इस परीक्षा में रिकॉर्ड बनाते हुए अब तक सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए.
फोटो - MP TAK
वेद ने जेईई-एडवांस में AIR-1 हासिल की है. उसने 360 में से 355 अंक प्राप्त करके अब तक के सर्वाधिक नंबरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फोटो - MP TAK
वेद ने दसवीं में 98.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं में 97.6 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए थे. वेद ने जेईई-मेन 2024 में में 300 में से 295 अंकों के साथ आल इंडिया 119 रैंक मिली थी.
फोटो - MP TAK
वेद हमेशा गलतियों को ठीक करने में विश्वास रखता है. बचपन में स्कूल में किसी सब्जेक्ट में नम्बर कम आ जाते थे. वह नाना को लेकर स्कूल चला जाता था. टीचर्स से पूछता था कि नंबर कम क्यों आए?
फोटो - MP TAK
खाना खाते समय हो या खाली बैठे समय कुछ न कुछ पढ़ते रहना और नए-नए विषयों के बारे में जानने में रूचि रखना ही उसका सक्सेस मंत्र है.
फोटो - MP TAK
वेद के लिए उसकी मां जया लाहोटी और उसके नाना आरसी सोमानी रियल मोटिवेशन हैं. उसे दोस्तों के साथ क्लास में डाउट्स और डिस्कशन ने बहुत मदद मिली. पूरे बैच में हेल्दी कंपेटीशन था.
फोटो - MP TAK