भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ बुधवार को उज्जैन पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए.
फोटो: एमपी तक
एस सोमनाथ ने गर्भ गृह में जलाभिषेक किया, पूजन अर्चन कर सोमवार को होने वाले नेविगेशन सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की.
फोटो: एमपी तक
iSRO के चेयरमैन एस सोमनाथ महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
फोटो: एमपी तक
अब जल्द ही अंतरिक्ष में भी जय महाकाल की गूंज होने वाली है, महाकाल के नाम से एक सेटेलाइट अब अंतरिक्ष में लांच होने वाला है.
फोटो: एमपी तक
यह बात खुद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के चेयरमैन वैज्ञानिक सोमनाथ श्रीधर पानिकर ने कही है.
फोटो: एमपी तक
वैज्ञानिक श्रीधर ने कहा है कि अंतरिक्ष में भारत की शक्ति बढ़े और विश्व का शक्तिमान बने इसलिए महाकाल के नाम से सैटेलाइट लांच किया जाएगा.
फोटो: एमपी तक
वैज्ञानिक श्रीधर ने कहा है कि अंतरिक्ष में भारत की शक्ति बढ़े और विश्व का शक्तिमान बने इसलिए महाकाल के नाम से सैटेलाइट लांच किया जाएगा.
इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि..