ये है MP का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, जहां से रोजाना गुजरती हैं सैकड़ों ट्रेनें

18 AUG 2024

Credit: Indian Railway

आज हम आपको MP के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Credit: Indian Railway

मध्य प्रदेश का कटनी जंक्शन एमपी का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन है.

Credit: Indian Railway

ये जंक्शन कटनी शहर में स्थित है, जो रेल मार्गों के बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.

Credit: Indian Railway

क्षेत्रफल की दृष्टि से कटनी मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. 

Credit: Indian Railway

कटनी भारत के व्यस्ततम रेलवे जंक्शन में से है, जहां से देश के  प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें जाती हैं. 

Credit: Indian Railway

यहां से रोजाना करीब 340 ट्रेनें और 300 से ज्यादा मालगाड़ियां गुजरती हैं.

Credit: Indian Railway

कटनी जंक्शन से पांच दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही होती है.

Credit: Indian Railway

यहां से उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के राज्यों तक ट्रेनें जाती हैं.

Credit: Indian Railway