फोटो:  एमपी टूरिज्म 

ऐतिहासिक नगरी दतिया में कई मंदिर और महल हैं, जिसकी वजह से इसे मिनी वृंदावन कहा जाता है.  आइए जानते हैं दतिया के टूरिस्ट प्लेस के बारे में. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

यहां प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ है. बगुलामुखी माता के इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में किया गया था.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

पीतांबरा पीठ में लोगों की गहरी आस्था है, यहां देशभर के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

दतिया में पहाड़ियों पर करीब 108 जैन मंदिर हैं, जिनमें से सोनगिरी काफी प्रसिद्ध है. ये बेहद शांतिपूर्ण जगह है.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

वीर सिंह पैलेस पहाड़ी पर स्थित है.  7 मंजिला इस महल का निर्माण 1620 ई. में वीर सिंह बुंदेला ने करवाया था.

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

लाला का तालाब दतिया का फेमस टूरिस्ट प्लेस है. इसके किनारे महल बना है. साथ ही कई मंदिर भी बने हुए हैं. 

Arrow

फोटो:  एमपी टूरिज्म 

कैसे पहुंचे? दतिया ग्वालियर से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर है. नजदीकी एयरपोर्ट ग्वालियर है. लेकिन बस और ट्रेन से सीधे ही दतिया पहुंच सकते हैं.

Arrow

मध्य प्रदेश को क्याें कहा जाता है ‘नदियों की जननी’, वजह जान रह जाएंगे दंग

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें