71 एकड़ में फैला है इंदौर के होल्करों का ये भव्य महल, लंदन-दुबई की इमारतें इसके आगे फेल

13 May 2024

Credit: MP Tourism

इंदौर का लालबाग पैलेस अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए मशहूर है.

Credit: MP Tourism

ये महल 71.63 एकड़ में फैला हुआ है. जो अंदर से बेहद शाही है.  

Credit: MP Tourism

लाल बाग पैलेस की वास्तुकला यूरोपीय शैली को दर्शाती है.

Credit: MP Tourism

महल का भव्य द्वार बकिंघम महल के मुख्य द्वार की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है.

Credit: MP Tourism

लालबाग पैलेस होल्कर राजवंश की सबसे प्रभावशाली संरचनाओं में से एक है.

Credit: MP Tourism

ये 1886-1921 के बीच बनाया गया था, लेकिन आज की आधुनिक इमारतें इसके आगे फेल हैं.

Credit: MP Tourism

तुकोजी राव द्वितीय, शिवाजी राव और तुकोजी राव तृतीय के शासनकाल के दौरान ये महल बना था.

Credit: MP Tourism