MP की इस ऊंची पहाड़ी पर जन्में हैं भगवान परशुराम, जानें क्यों खास है जानापाव कुटी?

10 May 2024

Credit: Social Media

इंदौर से करीब 28 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर जानापाव कुटी स्थित है.

Credit: Social Media

यह एक ऐतिहासिक धर्मस्थल है, जहां भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था.

Credit: Social Media

यहां पहाड़ी पर साढ़े 7 नदियों का उद्गम स्थल है.

Credit: AI

ये नदियां है- चंबल,समुरिया,गंभीर,अग्रेड,चोरल,कारम,बीरम और नेकेड़ेश्वरी.

Credit: AI

मान्यता है कि कुटी में जन्म के बाद परशुराम जी, भगवान शिव से शास्त्र की शिक्षा के लिए कैलाश पर्वत चले गए थे.

Credit: Social Media

पुरातत्व विभाग में मंदिर से जुड़े अवशेष लगभग ढाई हज़ार वर्ष पुराने माने गये हैं.

Credit: Social Media

परशुराम जयंती और गुरु पूर्णिमा जैसे त्योहारों पर यहां भक्तों की लंबी लाइन लगती है.

Credit: Social Media